तेजस्वी की मौजूदगी में नीतीश ने याद दिलाई लालू-राबड़ी सरकार की 'नाकामी', क्या देना चाहते मैसेज?
AajTak
नीतीश की पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 17 सीटों पर कोई समझौता नहीं करने के अपने रुख पर कायम है. वाम दलों ने 9 और कांग्रेस ने 10 सीटें मांगी हैं. ऐसे में राजद के लिए 4 सीटें बचती हैं. जदयू के दावे ने राजद के लिए दुविधा पैदा कर दी है, क्योंकि उसे अपने गठबंधन सहयोगियों की मांगों और अपने हितों का भी ध्यान रखना है.
बिहार में इंडिया ब्लॉक में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ललन सिंह एपिसोड के बाद जदयू और राजद के बीच संबंधों में तल्खी आई है. इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से शनिवार को पटना के गांधी मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान आया, जो इन अटकलों को और हवा दे सकता है. दरअसल, कल मुख्यमंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती किए गए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
कार्यक्रम में 26000 से ज्यादा शिक्षक शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार पर स्पष्ट रूप से निशाना साधा. पूर्ववर्ती राजद सरकार पर कटाक्ष करते हुए, नीतीश ने याद दिलाया कि 2005 में जब उन्होंने राज्य की कमान संभाली थी, तब 12.5 प्रतिशत से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते थे. तब उनकी सरकार ने बड़े पैमाने पर टोला सेवकों और तालिमी मरकजों (शिक्षा सेवक) की भर्ती शुरू की. उन्होंने इन आंकड़ों के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कूली छात्रों पर किए गए एक सर्वेक्षण का हवाला दिया.
नीतीश ने याद दिलाई लालू-राबड़ी सरकार की विफलता
दरअसल, शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में दलित, महादलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जागरूक करते हैं. सीएम नीतीश ने टोला सेवकों और तालिमी मरकज से कहा, 'हम आपसे उम्मीद करेंगे कि आप स्कूलों में जाएं और अपनी सेवाओं का विस्तार करें. क्योंकि आपको शिक्षकों की तरह राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है'. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह बयान लालू यादव के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती राजद सरकार की विफलता को उजागर करता है. उन्होंने जब यह वक्तव्य दिया, उस वक्त उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे.
बता दें कि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू ने सहयोगी राजद के खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल रखा है. नीतीश की पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 17 सीटों पर कोई समझौता नहीं करने के अपने रुख पर कायम है. वाम दलों ने 9 और कांग्रेस ने 10 सीटें मांगी हैं. ऐसे में राजद के लिए 4 सीटें बचती हैं. जदयू के दावे ने राजद के लिए दुविधा पैदा कर दी है, क्योंकि उसे अपने गठबंधन सहयोगियों की मांगों और अपने हितों का भी ध्यान रखना है. इस बीच पटना में लगे एक पोस्टर्स को लेकर भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. शिक्षक भर्ती का क्रेडिट लेने वाले इन पोस्टर्स में सिर्फ नीतीश कुमार नजर आए, तेजस्वी गायब दिखे, जिस पर लिखा था 'रोजगार का मतलब नीतीश सरकार'.
इंडिया ब्लॉक का संयोजक बनने से नीतीश ने किया इनकार
भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम ने इस दौरान बताया कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत क्यों ऐतिहासिक है? देखें.
पिछले हफ्ते तक कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि आप पार्टी भी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन बीजेपी ने उन्हें बड़े धूमधाम से पार्टी में शामिल कर लिया. कैलाश गहलोत ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के एक बड़े विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया कि मूर्ति का अनावरण गवर्नर द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह मूर्ति कलाकार और भारतीय संग्रहालय द्वारा भेंट के रूप में दी गई थी. इसके बावजूद, इस घटना ने एक राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति कैसे लगा सकता है.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.
देश का सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक' महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए. समारोह में वरिष्ठ लेखकों और उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी कृतियों पर अन्य 7 श्रेणियों में 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' से सम्मानित किया गया.