तेजप्रताप अब RJD में नहीं, वो खुद ही निष्कासित हो चुके हैं- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
The Quint
Tej pratap Yadav| National Vice President Shivanand Tiwari says He asked permission to use party symbol Student organization denied by the party
बिहार में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों में पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसके चलते तेज प्रताप को लेकर पार्टी में लगातार विरोधी सुर उठते आए हैं. अब आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, तेजप्रताप अब पार्टी में नहीं हैं क्योंकि वो खुद ही निष्कासित हो चुके हैं.पार्टी ने नहीं दी चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजतआरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि, तेजप्रताप यादव ने अपने नए छात्र संगठन के लिए जब पार्टी से उसका चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी तो पार्टी ने इससे साफ इनकार कर दिया. जिससे पूरा मैसेज क्लियर हो जाता है.ADVERTISEMENTबीजेपी ने बोला हमलाबीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस मामले को लेकर आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, आरजेडी एक परिवारवादी पार्टी है. ये निजी पॉकेट की दुकान है. ये तो होना ही था, जैसे राजशाही के दौर में भाई-बहनों को निपटाया करते थे. वैसे ही आरजेडी मे हो रहा है. सबसे पहले उन्हें निपटाया जा रहा है जो तेजस्वी यादव के लिए खतरा हो सकते हैं.ADVERTISEMENTबता दें कि तेजप्रताप यादव लगभग हर मुद्दे पर अपने ही भाई तेजस्वी यादव को घेरते नजर आ रहे हैं. पिछले काफी दिनों से दोनों में टकराव की खबरें हैं. हाल ही में जब तेजप्रताप ने कहा था कि लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया, तो इस पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा था कि लालू को कोई बंधक नहीं बना सकता है.ADVERTISEMENTPublished: 06 Oct 2021, 8:40 PM IST...