![तेंदुए की खाल बेचने के मामले में 61 साल के बुजुर्ग को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/9f830b27555e7515c3c08256549dcb13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तेंदुए की खाल बेचने के मामले में 61 साल के बुजुर्ग को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
यह तेंदुए की खाल लगभग 46 इंच लंबी और 19 इंच चौड़ी है, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी मनोज श्रीधर बडवे को गिरफ्तार कर बांद्रा कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
मुंबई: मुंबई के बांद्रा इलाके में तेंदुए की खाल बेचने आए एक शख्स को खेरवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मनोज श्रीधर बडवे है. पुलिस ने इसके पास से 22 लाख रुपये की कीमत के तेंदुए की खाल जप्त की है. खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय निकुंबे ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने के लिए आने वाला है, जिसके बाद पुलिस निकुंबे ने इस बात की जानकारी डीसीपी मंजूनाथ सिंगे को दी और फिर सुनिल यटम, आशुतोष पाटील, सुदर्शन लोखंडे, तुषार जाधव, और बाळू रुपवते जैसे पुलिस वालों की एक टीम बनाई गई.More Related News