
तृणमूल सांसद 'उड़कर' दिल्ली आ रहे हैं - केंद्र बनाम अरविंद केजरीवाल की जंग में बोले डेरेक ओब्रायन
NDTV India
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सदस्य ने ट्वीट में लिखा, पांच राज्यों में चुनाव में सिर्फ दो दिन रह गए हैं... फिर भी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद उड़कर दिल्ली आ रहे हैं ताकि #GNCT बिल को पारित नहीं होने दिया जाए, जिसमें दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार छीने गए हैं... लोकतंत्र, संविधान और संसद के सीने में एक और चाकू... इससे भी बुरा यह है कि गृहमंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं... क्रूर विडम्बना है...
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओब्रायन ने बुधवार को कहा है कि उनकी पार्टी के सांसद 'उड़कर' दिल्ली आ रहे हैं, ताकि दिल्ली से जुड़े मामलों में केंद्र सरकार को अधिक अधिकार देने वाले बिल को संसद में रोका जा सके.More Related News