तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी हुए बीजेपी में शामिल, कहा- राजनीति को 'खेला' नहीं
NDTV India
पूर्व रेलवे मंत्री और टीएमसी से सांसद रहे दिनेश त्रिवेदी आज बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा दिया था.
पूर्व रेलवे मंत्री और टीएमसी से सांसद रहे दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi Joins BJP) आज बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) मौजूद रहे. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने 12 फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा दिया था. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि वो एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे. अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे.More Related News