
तूफान ‘तौकते’ मजबूत होकर गुजरात की ओर बढ़ा, रेलवे ने रद्द कीं 56 ट्रेनें, नेवी-एनडीआरएफ तैयार
NDTV India
हाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तटीय जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया. ठाकरे ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कहा कि पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग जिलों के कलेक्टरों को सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है.
कोरोना संकट के बीच अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते' और मजबूत हो गया है और यह गुजरात एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. यह जानकारी शनिवार को भारतीय मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक इसके गुजराट तट पर टकराने की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि तूफान के शनिवार देर रात तक ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान'' में तब्दील होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. वहीं, एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें गुजरात के गिर सोमनाथ, अमरेली, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, राजकोट, कच्छ, मोरबी, सूरत, गांधीनगर, वलसाड, भावनगर, नवसारी, भरूच और जूनागढ़ जिलों में तैनात हैं.More Related News