तुर्की में 45 लोगों को ले जा रही प्रवासी नाव डूबी, तलाश अभियान जारी
NDTV India
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 45 लोगों को ले जा रही एक प्रवासी नाव दक्षिण-पश्चिम तुर्की में समंदर में डूब गई. इस घटना के बाद कोस्ट गार्ड को खोज और बचाव अभियान शुरू करना पड़ा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोस्ट गार्ड लापता नाव की तलाश कर रहे हैं. यह सूचना मिलने के बाद कि नौका गुरुवार को कास के हॉलिडे रिसॉर्ट शहर के तट से लगभग 260 किलोमीटर (160 मील) दूर डूब गई, तलाश का काम शुरू किया गया. प्रवासियों की राष्ट्रीयता के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली.
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 45 लोगों को ले जा रही एक प्रवासी नाव दक्षिण-पश्चिम तुर्की में समंदर में डूब गई. इस घटना के बाद कोस्ट गार्ड को खोज और बचाव अभियान शुरू करना पड़ा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोस्ट गार्ड लापता नाव की तलाश कर रहे हैं. यह "सूचना मिलने के बाद" कि नौका गुरुवार को कास के हॉलिडे रिसॉर्ट शहर के तट से लगभग 260 किलोमीटर (160 मील) दूर डूब गई, तलाश का काम शुरू किया गया. प्रवासियों की राष्ट्रीयता के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली.More Related News