![तुर्की में क़ैद इसराइल के नागरिक हुए रिहा, नफ़्ताली बेनेट ने अर्दोआन हुकूमत से कहा शुक्रिया](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/141D7/production/_121619328_da473a9d-3d51-4837-afb8-475f7556ee9f.jpg)
तुर्की में क़ैद इसराइल के नागरिक हुए रिहा, नफ़्ताली बेनेट ने अर्दोआन हुकूमत से कहा शुक्रिया
BBC
तुर्की में जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए एक इसराइली दंपती को रिहा कर दिया गया है. एक हफ्ते की हिरासत के बाद ये दंपती चार्टर्ड फ्लाइट से देश लौट गया है.
तुर्की में जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए एक इसराइली दंपती को रिहा कर दिया गया है.
एक हफ्ते की हिरासत के बाद ये दंपती चार्टर्ड फ्लाइट से देश लौट गया है.
मोर्दी ओकनिन और नताली ओकनिन का कहना है कि इस्तांबुल छुट्टियां मनाने गए थे जहां उन्हें तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तेयेप अर्दोआन के महल की तस्वीरें लेने पर गिरफ़्तार कर लिया गया था.
मोर्दी और नताली दोनों ही इसराइल में बस ड्राइवर हैं और छुट्टियां मनाने तुर्की गए थे.
इस दंपती की गिरफ़्तारी पर इसराइली मीडिया में ख़ूब चर्चा हुई है और ये दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट की वजह बन सकता था.
More Related News