
तुर्की क्यों बढ़ा रहा है इसराइल की ओर दोस्ती का हाथ
BBC
तुर्की और इसराइल के रिश्तों में वर्षों से तनाव रहा है. दोनों देशों ने, एक-दूसरे के यहाँ राजदूत तक नहीं रखे हैं. लेकिन अब तुर्की के विदेश मंत्री और ऊर्जा मंत्री इसराइल क्यों जा रहे हैं?
तुर्की के विदेश मंत्री मावलूत चावुशोगलू और ऊर्जा मंत्री फ़तीह डोनमेज़ बुधवार को इसराइल के दौरे पर जा रहे हैं. कई वर्षों से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव रहा है.
ख़बरों के मुताबिक ये बीते 15 सालों में तुर्की के किसी भी मंत्री का पहला इसराइल दौरा है.
लेकिन चावुशोगलू और डोनमेज़ इसराइली समकक्षों से मिलने से पहले फ़लस्तीन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
हाल के दिनों में तुर्की और इसराइल आपसी संबंधों को बेहतर करने का प्रयास करते दिखे हैं. मार्च में इसराइल के राष्ट्रपति इस्साक हरज़ोग तुर्की गए थे. दोनों देशों के रिश्तों में साल 2010 एक मील का पत्थर है.
तुर्की और इसराइल फिर एक दूसरे के क़रीब आ रहे हैं?