![तुर्की क्या तालिबान के रवैए के कारण अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने पर विवश हुआ है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15879/production/_120258188_taliban-reuters-1.jpg)
तुर्की क्या तालिबान के रवैए के कारण अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने पर विवश हुआ है?
BBC
तालिबान के आने के बाद भी काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा ज़िम्मेदारी निभाने के लिए तैयार तुर्की के सैनिक अब अफ़ग़ानिस्तान क्यों छोड़ रहे हैं?
अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के फ़ैसले के एक दिन बाद तुर्की ने अपने सैनिकों के पहले ग्रुप को वहाँ से बाहर निकाल लिया है. एक निजी टीवी चैनल एनटीवी ने ख़बर दी कि अफ़ग़ानिस्तान से तुर्की के 345 सैनिक राजधानी अंकारा पहुँच गए हैं. चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "अफ़ग़ानिस्तान से निकाले गए तुर्की के सैनिकों को लेकर पहला विमान अंकारा में उतर चुका है." तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार देर शाम यह घोषणा की थी कि अफ़ग़ानिस्तान से तुर्की के सैनिकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.More Related News