तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन से जब नेतन्याहू को मांगनी पड़ी माफ़ी
BBC
नेतन्याहू के 12 सालों के शासनकाल में तुर्की से कई बार टकराव की स्थिति बनी. इसकी शुरुआत करीब 11 साल पहले 2010 में हुई.
फ़लस्तीनी इलाक़े के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर तुर्की पहुँचे. अब्बास को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने आमंत्रित किया था. तुर्की के सरकारी प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार मोहम्मद अब्बास से मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि तुर्की इसराइली 'जुल्म के ख़िलाफ़ न चुप रहा है और न चुप रहेगा.' दोनों नेताओं की मुलाक़ात इस्तांबुल में हुई. टीआरटी के अनुसार दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात बंद कमरे में हुई. तुर्की के कम्युनिकेशन डायरेक्टरेट ने कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों के बीच द्विपक्षीय संबधों को मज़बूत बनाने पर बात हुई है. अर्दोआन ने कहा कि इस इलाक़े में स्थिरता और शांति तब तक कायम नहीं हो सकती है जब तक इसराइल कब्जे वाली नीति को बंद नहीं करता है.More Related News