तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन का सऊदी अरब पहुँचना क्या उनकी मजबूरी है
BBC
तुर्की और सऊदी अरब के बीच इस्लामिक दुनिया के नेतृत्व की होड़ रही है. तुर्की और सऊदी अरब में ऐतिहासिक रूप से रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बदलती दुनिया में इस्लामिक दुनिया की रंज़िश कम हो रही है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन गुरुवार को सऊदी अरब पहुँचे. अर्दोआन के इस दौरे को बहुत ही ख़ास और असाधारण माना जा रहा है.
अक्टूबर 2018 में इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या के बाद अर्दोआन की यह पहली सऊदी यात्रा है.
जानकार मानते हैं कि अर्दोआन के दो दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर करने के अलावा तुर्की की अर्थव्यवस्था को नज़र में रखते हुए सऊदी से निवेश पर भी बातचीत होगी.
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी है कि अर्दोआन ने जेद्दा के अल सलाम पैलेस में एक विशेष समारोह में सऊदी शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ से मुलाक़ात की है. इस समारोह में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद थे. बाद में अर्दोआन ने क्राउन प्रिंस से मुलाक़ात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.