
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन काबुल एयरपोर्ट क्यों चाहते हैं?
BBC
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने अमेरिका के सामने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा है लेकिन इससे तुर्की को क्या फ़ायदा होगा?
तुर्की ने अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा संभालने की पेशकश की है. तुर्की की ओर से ये प्रस्ताव एक ऐसे समय आया है जब अफ़ग़ानिस्तान में स्थितियां दिनों-दिन बिगड़ती जा रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद से लेकर हेरात और कंधार समेत कई बड़े शहरों में तालिबान के लड़ाके और अफ़ग़ान सैनिक आमने-सामने हैं और हिंसक संघर्ष जारी है. इसके साथ ही तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सीमा पर स्पिन बोल्डाक, ईरान सीमा पर शेख अबु नसर फरेही और इस्लाम काला समेत कुछ अन्य अहम सीमावर्ती चौकियों पर कब्जा जमा लिया है. अफ़ग़ान सेना इन चौकियों को वापस हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, विशेषज्ञ तुर्की के इस प्रस्ताव को अमेरिका से रिश्ते सुधारने की दिशा में एक बेहद जोख़िम भरी कोशिश के रूप में देख रहे हैं.More Related News