तुर्की और रूस के संबंधों की कहानी
BBC
तुर्की और रूस के संबंध किसी से दबे-छिपे नहीं हैं. ऐसा माना जाता है कि दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं लेकिन अगर ध्यान से देखें तो इसमें कई परतें नज़र आएंगी.
तुर्की और रूस के संबंध किसी से दबे-छिपे नहीं हैं. ऐसा माना जाता है कि दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं लेकिन अगर ध्यान से देखें तो ये संबंध केवल व्यापार और पर्यटन में देखने को ही मिलते हैं.
इन संबंधों में हक़ीक़त ये दिखाई देती है कि कई मोर्चों पर तुर्की और रूस एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तुर्की ने जब एस-400 मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम रूस से लेने की घोषणा की थी तो अमेरिका समेत नेटो ने उसे ऐसा न करने को कहा था.
यहाँ तक कि अमेरिका ने तुर्की के रक्षा उद्योगों पर भी कुछ पाबंदियां लगा दी थीं लेकिन तुर्की ने घोषणा की थी कि उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: प्रज्ञा सिंह
More Related News