![तुर्की: अर्दोआन बोले- 'अल-अक़्सा मस्जिद की तरफ़ बढ़ते हाथों को तोड़ देंगे'- - पाक उर्दू प्रेस](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/799C/production/_118523113_gettyimages-1231355322.jpg)
तुर्की: अर्दोआन बोले- 'अल-अक़्सा मस्जिद की तरफ़ बढ़ते हाथों को तोड़ देंगे'- - पाक उर्दू प्रेस
BBC
इसराइल के क़ब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम स्थित मस्जिद-अक़्सा से शुरू हुआ संघर्ष अब लगभग एक युद्ध की शक्ल में तब्दील हो गया है.
पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते इसराइल और फ़लस्तीन का मामला सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहा. इसराइल और ग़ज़ा पर शासन कर रहे हथियारबंद इस्लामिक संगठन हमास का एक दूसरे पर हमला जारी है. हमास 2007 से ग़ज़ा पर शासन कर रहा है लेकिन इसराइल उसको स्वीकार नहीं करता है और उसे एक चरमपंथी संगठन मानता है. इसराइल के क़ब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम स्थित मस्जिद-अक़्सा से शुरू हुआ संघर्ष अब लगभग एक युद्ध की शक्ल में तब्दील हो गया है. ग़ज़ा पर इसराइली हमले में अब तक 139 लोग मारे जा चुके हैं जबकि हमास के ज़रिए किए गए रॉकेट हमले में इसराइल के अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को फ़ोन किया और दोनों नेताओं के बीच इसराइली हमले पर बातचीत हुई.More Related News