'तुम पाकिस्तान चले जाओ', छात्रों के आरोप के बाद महिला स्कूल टीचर का हुआ ट्रांसफर
AajTak
कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर पर मुस्लिम छात्रों से अपनाजनक व्यवहार का आरोप लगा है. छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की कि उन्होंने टीचर ने पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा है.
एक सरकारी स्कूल के टीचर पर मुस्लिम छात्रों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने के आरोप का मामला सामने आया है. कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में एक महिला स्कूल टीचर पर कुछ मुस्लिम छात्रों ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उन्हें कहा कि वे पाकिस्तान चले जाएं. मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल टीचर का तबादला कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर मंजुला देवी एक कन्नड़ भाषा की शिक्षिका हैं जो 9 वर्षों से अधिक समय से स्कूल में यहां पढ़ा रही थीं. छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की कि उन्होंने टीचर ने पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा है.
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी पी नागराज ने कहा, "टीचर के छात्रों को ऐसा कुछ कहने का कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद हमने छात्रों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है." उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर आपने कोई गलती की है, तो हो सकता है कि उन्होंने आपको मारा हो, ये भी गलत है. हमने टीचर से बच्चों पर हाथ नहीं उठाने को कहा है. उन्हें किसी के धर्म, जाति या देश के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है. वे आपकी वजह से वहां हैं. आप उनकी वजह से वहां नहीं हैं.
उनका कहना है कि कई बार शिक्षक छात्रों के खराब व्यवहार से वे निराश हो जाते हैं. मैंने उनसे कहा है कि वे हाथ नहीं उठा सकते. आपको शिक्षकों की बात सुननी होगी. अगर वे कभी भी धर्म या जाति पर बोलेंगे तो उसी दिन सस्पेंड कर दिये जायेंगे. खंड शिक्षा अधिकारी नागराज ने आगे बताया कि उन्होंने इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे का फैसला लिया जाएगा.
(कर्नाटक से अनाघा की रिपोर्ट)
बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर का मुस्लिम बच्चे की पिटाई करवाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था. महिला टीचर स्टूडेंट को लेकर टिप्पणी करती भी नजर आ रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद इस विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा था. हालांकि प्रशासन ने बाद में जांच के आदेश दे दिए थे.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.