
'तुम तो ठहरे परदेसी' फेम सिंगर अल्ताफ राजा के 5 सुपरहिट गाने जो कर देंगे इमोशनल- देखें Video
NDTV India
जानें मश्हूर गायक अल्ताफ राजा के वे गाने जो आपके दिलों को छूते आए हैं. वहीं बता दें कि उनका साथ क्या निभाओगे गाना का रीमेक वर्जन भी आ चुका है.
'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे' के मशहूर गायक जिसे गाकर वे रातों रात स्टार बन गए थे. इसी गाने से अल्ताफ राजा (Altaf Raja) ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. यह वही गाना है जिसने उन्हें बेशुमार शोहरत दी है. वहीं अल्ताफ राजा खूब सुर्खियां बटोरने के बाद अचानक से नजर आना बंद हो गए. यह कहना सही होगा कि उन्होंने इंडस्ट्री से दूरियां बढ़ा ली थी, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है कि अल्ताफ राजा एक बार भी बेहद ही खूबसूरत गाना 'साथ क्या निभाओगे' का रीमेक लेकर आए हैं. इस गाने में उनके साथ टोनी कक्कड़ भी हैं. फराह खान द्वारा निर्देशित इस गाने को सोनू सूद और निधि अग्रवाल पर फिल्माया गया है. इस गाने के रिलीज होते ही लोगों को एक बार फिर 1990 के दशक की याद हो आई है. आइए एक नजर डालते हैं अल्ताफ राजा के 5 इमोशन गानों पर...More Related News