
'तुम्हें यहां बसने को किसने कहा था?' नदी का पानी लाल होने पर मंत्री ने आदिवासियों को हड़काया
NDTV India
एमपी की मंत्री उषा ठाकुर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल भी उन्होंने जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) के खिलाफ राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी की थी. JAYS एक आदिवासी संगठन है, जिसने पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के भेरू घाट में कारम नदी में लाल पानी आने से स्थानीय आदिवासी किसान चिंतित हो उठे हैं. इस बीच हालात का जायजा लेने वहां पहुंची बीजेपी की मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने आदिवासियों को हड़काते हुए कहा कि तुम्हे यहां किसने बसने को कहा था. दरअसल, भेरू घाट से आकर आदिवासी अंचल सहित ग्राम गुजरी से गुजरने वाली नदी का पानी लाल हो गया है. ये पानी नर्मदा तक पहुंचकर बड़ा नुकसान कर सकता है क्योंकि स्थानीय लोगों को आशंका है कि नदी का पानी केमिकल की वजह से लाल हुआ है.More Related News