'तुमको हिजाब पसंद नहीं, मेरी बेटी पहनेगी हिजाब', BJP पर जमकर बरसे ओवैसी, बोले- मैं तुम्हारा गुलाम नहीं
ABP News
ओवैसी ने कहा कि तुम्हें (BJP) ये दाढ़ी पसंद नहीं है, मुझे कोई परवाह नहीं है, मैं दाढ़ी छोड़ूंगा. तुम्हें मेरे सिर पर ये टोपी पसंद नहीं है, मैं टोपी पहनूंगा.
उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम के चौथे चरण के प्रचार में आरोपों और प्रत्यारोपों का तौर तीखा हो चला है. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब से लेकर टोपी तक पर अपनी बात रखी. ओवैसी ने कहा कि तुम्हें (BJP) ये दाढ़ी पसंद नहीं है, मुझे कोई परवाह नहीं है, मैं दाढ़ी छोड़ूंगा. तुम्हें मेरे सिर पर ये टोपी पसंद नहीं है, मैं टोपी पहनूंगा.
ओवैसी ने कहा कि तुमको हिजाब पसंद नहीं है, मेरी बेटी पहनेगी हिजाब. मैं क्या तुम्हारा गुलाम हूं. मैं क्या तुम्हारा कैदी हूं, मैं क्या तुम्हारे इशारे पर बैठ जाऊंगा. मैं क्या तुम्हारे हुकुम पर नीचे गिर जाऊंगा. ओवैसी ने कहा, नहीं, हम गर्दन झुकाएंगे तो अपने करीम के आगे. दुनिया में रहेंगे तो भारत के संविधान के तहत अपनी शनाख्त को बरकरार रखते हुए जिंदा रहेंगे.