
तुनिषा शर्मा का पुराना वीडियो हुआ वायरल, शीजान खान के प्यार में पार की सारी हदें!
Zee News
Tunisha Sharma and Sheezan Khan Love story: तुनिषा शर्मा शीजान को कितना चाहती थीं इसका इस बात से ही अंदाजा लग जाता है कि वो ब्रेकअप का सदमा बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्हें सुसाइड करना ज्यादा आसान लगा.
Tunisha Sharma old video: तुनिषा शर्मा 20 साल की वो हसीन अदाकारा जिसने शनिवार को अपने मेकअप रूम में फांसी लगा ली. बेहद खूबसूरत और सादगी से भरी इस लड़की ने जिंदगी में सिर्फ प्यार किया और प्यार दिया. उनकी मौत को तुनिषा की मां मर्डर बता रही हैं और इस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड को जेल में डाला गया है. आज शीजान की कोर्ट में पेशी है. आरोपी अभिनेता शाज़ीन खान की तस्वीर। पुलिस ने अभिनेता को हिरासत में लिया है
तुनिषा शर्मा का अगर इंस्टा अकाउंट देखें तो पाएंगे कि वो शीजान से बेइंतेहा मोहब्बत करती थी. ऐसे में ट्विटर पर दोनों का एक रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शीजान और तुनिषा बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं और शीजान के हाथ में एक खाली गिलास का जाम दिखाई दे रहा है.