
तीसरे टेस्ट में सबसे बड़ा विलेन बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अगले मैच में होगा बाहर
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया का ये खिलाड़ी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ. इस खिलाड़ी को पोल खुलने के बाद अब टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में बाहर कर देगी.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार मिली. इस मैच में इशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए. इशांत शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में जमकर रन लुटाए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. इशांत शर्मा को विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर की जगह तीसरे टेस्ट मैच में मौका दिया, लेकिन वह इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इशांत शर्मा की बॉलिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इशांत शर्मा ने बिना कोई विकेट लिए 22 ओवर में 92 रन लुटा दिए. तीसरे टेस्ट में विलेन बन गया ये खिलाड़ीMore Related News