
तीसरे टेस्ट में भारत की करारी हार, इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रनों से हराया
BBC
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच में भारत हार गया है. इसके साथ ही सिरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर आ गया है.
इंग्लैंड के हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस साल अब तक खेले गए 10 टेस्ट मैचों में यह भारत की सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की यह सिरीज़ अब 1-1 से बराबर हो गई है. शनिवार को मैच के चौथे दिन भारत, इंग्लैंड की पहली पारी के 432 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में केवल 278 रन बनाकर आउट हो गई. भारत को इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को बराबर करने के लिए 354 रनों की ज़रूरत थी. इससे पहले, टीम ने पहली पारी में महज़ 78 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन 'मैन ऑफ द मैच' बने. उन्होंने पहली पारी में भी भारत के दो खिलाड़ियों को आउट किया था. टीम इंडिया ने शनिवार को तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. टीम ने आज केवल 63 रन जोड़कर अपने बाकी के 8 खिलाड़ी खो दिए.More Related News