![तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल तो मयंती लैंगर ने शेयर की पति के डेब्यू टेस्ट की तस्वीर](https://c.ndtvimg.com/2021-08/m1hlp8mo_mayanti-langer_625x300_29_August_21.jpg)
तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल तो मयंती लैंगर ने शेयर की पति के डेब्यू टेस्ट की तस्वीर
NDTV India
ENG vs IND: लीड्स टेस्ट (India vs England Leeds Test) मैच में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने एक पारी ओर 76 रनों से हरा दिया.
ENG vs IND: लीड्स टेस्ट (India vs England Leeds Test) मैच में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने एक पारी ओर 76 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को 1-1 की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही जिसकी हर तरफ से आलोचना हो रही है लेकिन इन सबके बीच स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की बीवी मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने कुछ ऐसा किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्पोर्ट्स एंकर मयंती ने अपने इंस्टाग्राम पर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और पति बिन्नी की तस्वीर शेयर की है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल मयंती के इस कदम को लोग कुछ और तरीके से जोड़ रहे हैं. लोगों का मानना है कि मयंती ने स्टुअर्ट बिन्नी की तस्वीर शेयर कर फैन्स को उनकी द्वारा खेली गई डेब्यू पारी की याद दिलाई है.More Related News