
तीसरी लहर से बचाव के लिए चार लाख स्वयंसेवक तैयार करेगी BJP: नड्डा
NDTV India
भाजपा संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के तहत चार लाख स्वयंसेवकों को तैयार कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने में चिकित्सकों के योगदान की रविवार को सराहना की और कहा कि भाजपा (BJP) संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के निपटने की तैयारियों के तहत चार लाख स्वयंसेवकों को तैयार करेगी. नड्डा ने यहां फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे परिवार में कई चिकित्सक हैं, इसलिये मुझे पता है कि चिकित्सकों की व्यथा क्या होती है. जीवन और मौत से जूझने वाले को जीवन देने का काम चिकित्सक करता है. कोरोना वायरस के बीच आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता की सेवा की है, उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं.''Haryana Lockdown Update: हरियाणा में 23 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, हटाए गए कई प्रतिबंधMore Related News