तीसरी लहर में 30 हजार मामले भी आएं तो दिल्ली सरकार उससे निपटने के लिए तैयार : अरविंद केजरीवाल
NDTV India
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को भी तीसरी लहर की तैयारी करनी चाहिए. इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और मजबूत करने की ज़रूरत है. नवंबर 2020 की कोरोना लहर सफलता से डील की थी लेकिन इस लहर में सबसे अधिक एक दिन में 28 हजार केस दर्ज हुए हैं. जिसकी वजह से पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तनाव में आ गया था. लेकिन अब जिस स्केल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है अगर अगली लहर में 30 हजार मामले भी एक दिन में आ गए तो हम डील करने के लिए तैयार हैं.
Delhi Coronavirus: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को 500 ICU बेड के अस्थाई अस्पताल का जायजा लेने के बाद कहा कि GTB अस्पताल के सामने मौजूद राम लीला मैदान में पिछले 10 दिनों में 500 ICU बेडों का अस्पताल तैयार किया गया है. ये दूसरी लहर बहुत खराब रही है जिसमें बहुत लोग बीमार हुए और काफी ज्यादा मौतें हुईं. बड़े पैमाने पर संक्रमण फैला तो ICU बेड की ज़रूरत भी पड़ी. इसलिए 500 बेड तैयार किए गए हैं और आज रात में ICU मॉनिटर भी पहुंच जाएंगे. मंगलवार से GTB अस्पताल के साथ अटैच ये ICU अस्पताल शुरू हो जाएगा. इसी तरह LNJP अस्पताल के साथ मौजूद रामलीला मैदान में बन रहा ICU अस्पताल भी अगले 3 दिन में शुरू हो जाएगा.More Related News