
तीसरी लहर के बीच Corona के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, जानें Delta और Omicron के मिक्स से आया Deltacron के बारे में सबकुछ
ABP News
COVID-19 New Variant Deltacron: साइप्रस के शोधकर्ताओं ने इस सप्ताह अपने निष्कर्ष GISAID को भेजे हैं. जिसके अनुसार उन्हें दुनियाभर में डेल्टाक्रोन के 25 मामले मिले हैं.
COVID-19 New Variant Deltacron: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों के मामले एक बार पिर बढ़ते जा रहे हैं. इन बढ़ते मामलों ने ना सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. वहीं हर साल कोविड के नए नए रूप को देखते हुए इस महामारी को लेकर आशंकाएं और भी गहराती जा रही है. दरअसल पूरी दुनिया कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के चपेट में आने से खुद को बचाने की कोशिश में लगी हुई है इस बीच साइप्रस के एक वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए स्ट्रेन (New Strain of Coronavirus) का पता लगाया है. इस वेरिएंट को डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का मिक्स बताया जा रहा है और इसे डेल्टाक्रॉन (Deltacron) का नाम दिया गया है.
दरअसल जेरूसलम पोस्ट ने अपने एक रिपोर्ट में साइप्रस मेल का हवाला देते हुए बताया कि डेल्टाक्रोन का जेनेटिक बैकग्राउंड डेल्टा वेरिएंट जैसा ही है लेकिन इसमें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के भी म्यूटेशन हैं.