तीसरी लहर की आशंका के बीच बढ़ी सख्ती, UP में एंट्री से पहले दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट
Zee News
कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका के बीच सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वालों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. कोरोना रिपोर्ट 4 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
लखनऊ: कोरोना के सुधरते हालातों के बीच तीसरी लहर की आशंका भी डरा रही है यानी अभी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. केंद्र सरकार राज्यों को आगाह कर रही है तो राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर कोरोना प्रोटकॉल के सख्ती से पालन के लिए कदम उठा रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दूसरे राज्यों से यूपी में दाखिल होने वाले लोगों के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए हैं. कोरोना महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आलाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए खास निर्देश जारी किए. जिन राज्यों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से ज्यादा है, उन राज्यों से यूपी में प्रवेश करने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. यानी आप ऐसे राज्य से आ रहे हैं जहां 03 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर है तो आप कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को दिखाएंगे उसके बाद ही यूपी में एंट्री मिल पाएगी. 03 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव RT-PCR की रिपोर्ट अनिवार्य की जाए: श्री जीMore Related News