
तीसरी लहर की आशंका के बीच जुगाड़ से चल रहा है सरकारी अस्पताल का ICU, पढ़ें ये रिपोर्ट
ABP News
कानपुर के सरकारी अस्पताल में हालात सही नहीं हैं. दूसरी लहर में कानपुर में कोरोना का भयावह दौर था. वहीं तीसरी लहर की आशंका की बीच यहां हालातों में ज्यादा सुधार नहीं है.
Government Hospital in Kanpur: कोरोना की तीसरी लहर निकट है. स्वास्थ्य विभाग तमाम तैयारियां करने का दावा कर रहा है पर नॉन कोविड-19 अस्पताल और तमाम समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. ICU तो चल रहा है लेकिन शासन के अभिलेखों में दर्ज ना होने से प्रशिक्षित स्टाफ उर्सला अस्पताल को नहीं मिल पा रहा है. वहीं पीआईसीयू में वेंटिलेटर तो हैं, पर एनएसथेटिस्ट ना होने से रोगियों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है और इन सभी मुद्दों के संबंध में शासन स्तर पर तमाम जनप्रतिनिधियों ने मामला भी उठाया है. लेकिन अभी तक इस के संबंध में कोई कागजात आगे नहीं बढ़े हैं और ना ही पीडियाट्रिक आईसीयू की स्थिति में बदलाव आया है. नहीं मिल रहा है बजटMore Related News