![तीसरी बार प्रेग्नेंट लीजा हेडन से बोले ट्रोल- हमेशा ही प्रेग्नेंट रहती हो क्या, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/16124711/71714362_2391583131093339_5820530989406219636_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तीसरी बार प्रेग्नेंट लीजा हेडन से बोले ट्रोल- हमेशा ही प्रेग्नेंट रहती हो क्या, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'सा लगता है कि आप हमेशा ही प्रेग्नेंट रहती हो. क्या आपको प्रेग्नेंट रहने से प्यार है?' इसपर लीजा ने जवाब दिया, 'हां मैं करती हूं. ये बहुत खास समय है. लेकिन नहीं अब और नहीं. मैं बेबी के जन्म के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की तरफ देखूंगी.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी थी. लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में जब उन्होंने बेबी बंप की एक तस्वीर शेयर की तो एक यूजर ने उसे ट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि, लीजा ने करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी. इसके बाद यूजर ने उनकी जमकर तारीफ की. लीजा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर की थी. इसपर यूजर ने कमेंट किया, "ऐसा लगता है कि आप हमेशा ही प्रेग्नेंट रहती हो. क्या आपको प्रेग्नेंट रहने से प्यार है?' इसपर लीजा ने जवाब देते हुए कहा, "हां मैं करती हूं. ये बहुत खास समय है. लेकिन नहीं अब और नहीं. मैं बेबी के जन्म के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की तरफ देखूंगी. लीजा ने फरवरी, 2021 में बताया था कि वे तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी थी. वीडियो शूट करते हुए उन्होंने अपने बेटे जैक से कहा, "क्या तुम बता सकते हो कि मम्मी की टमी में क्या है?" इसपर जैक ने कहा, "बेबी सिस्टर."More Related News