![तीसरी बार निरस्त हुआ जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो, महामारी है सबसे बड़ी वजह](https://c.ndtvimg.com/2020-02/5hv74o6g_geneva-motor-show_650x400_28_February_20.jpg)
तीसरी बार निरस्त हुआ जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो, महामारी है सबसे बड़ी वजह
NDTV India
कोविड-19 महामारी के प्रत्यक्ष प्रभाव से दुनिया में एग्ज़िबिटर्स, दर्शकों और पत्रकारों के सफर पर पाबंदी लगी है. जानें बाकी वजहों के बारे में...
पूरे ऑटो जगत पर छाई कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बतौर जेनेवा मोटर शो के आयोजक, फाउंडेशन कमेटी पर्मानेंट डू सलौं इंटरनेशनल डे आईऑटोमोबिली, ने इस मोटर शो के 2022 संस्करण को निरस्त करने का ऐलान कर दिया है. जेनेवा इंटरनेशन मोटर शो 2022 को निरस्त करने का यह फैसला वाहन निर्माताओं और वाहन पसंद करने वाली दर्शकों दोनों की बेहतरी के लिए लिया गया है. यह तीसरी बार है जब जेनेवा में आयोजिन होने वाले इस बड़े ऑटो शो को निरस्त किया गया है. कोविड-19 के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावों को देखते हुए आयोजकों के पार कोई और ज़रिया नहीं बचा था.
More Related News