
तीरथ सिंह रावत ने आयुर्वेद को लेकर की बड़ी घोषणाएं, कहा- योग की वजह से उत्तराखंड की विश्व में अलग पहचान
ABP News
उत्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने गुरुकुल कांगड़ी में आयुर्वेद कैंसर संस्थान बनाए जाने की घोषणा की है. यह देश का पहला आयुर्वेद कैंसर संस्थान होगा.
देहरादून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने आयुर्वेद को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय परिसर में योगाभ्यास किया. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखण्ड की विश्व में अलग पहचान है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल का परिणाम था. योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है. योग शरीर मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है.More Related News