तीरथ सिंह रावत के इस्तीफ़े की असल वजह क्या थी? – प्रेस रिव्यू
BBC
रावत ने भले ही संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए उत्तराखण्ड के सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया, मगर क्यों कहा जा रहा कि ये पूरी सच्चाई नहीं.
बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत ने भले ही संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए उत्तराखण्ड के सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हक़ीक़त नहीं है. हिन्दी के अख़बार, अमर उजाला ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद हुए आंतरिक सर्वे में पाया गया कि तीरथ सिंह रावत के चेहरे के सहारे चुनाव जीतना मुश्किल है. फिर पार्टी नेतृत्व को यह डर भी था कि अगर रावत उपचुनाव में हार गये या उनकी तरफ से खाली की गई लोकसभा की पौड़ी गढ़वाल सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी हार गई तो इसका बड़ा सियासी नुक़सान होगा. ख़बर के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत को 10 सितंबर तक विधानसभा चुनाव जीतना था. पहले उन्हें सल्ट उपचुनाव लड़ने की सलाह दी गई थी, लेकिन वो तैयार नहीं हुए. इस बीच राज्य में दो और सीटें (गंगोत्री व हल्द्वानी) खाली हो गईं, जहाँ उपचुनाव होना है. पहले अटकलें थीं कि तीरथ सिंह रावत गढ़वाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री से उपचुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन इस सीट पर भी तीरथ सिंह रावत सहज नहीं थे.More Related News