![तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा | उत्तराखंड के 21 साल के इतिहास में 9 मुख्यमंत्री बदले गए, 10 साल की सत्ता में 6 CM दे चुकी है BJP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/c25b15044380c01df174d443825aeee8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा | उत्तराखंड के 21 साल के इतिहास में 9 मुख्यमंत्री बदले गए, 10 साल की सत्ता में 6 CM दे चुकी है BJP
ABP News
साल 2000 में उत्तराखंड को अलग राज्य घोषित किया गया था. 2002 में उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने पहली बार उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाई.
देहरादून: महज 21 साल पहले अस्तित्व में आए उत्तराखंड की सियासत में शुरुआत से ही अस्थिरता का दौर रहा है. उत्तराखंड के 21 साल इतिहास में एक मुख्यमंत्री के सिवाय कोई 5 साल तक कुर्सी नहीं संभाल सका. चार महीने पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले तीरथ सिंह रावत ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. अब तक कुल नौ अलग-अलग मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं. अकेले बीजेपी ने ही छह बार अपने मुख्यमंत्री बदले हैं, अब सातवीं बार नया मुख्यमंत्री चुना जा रहा है. नित्यानंद स्वामी बने पहले मुख्यमंत्रीसाल 2000 में उत्तराखंड को अलग राज्य घोषित किया गया था. तब पहली बार बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला. बीजेपी के नित्यानंद स्वामी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना. लेकिन सालभर के भीतर ही उनको कुर्सी छोड़नी पड़ती है. 9 नवंबर 2000 से 29 अक्टूबर 2001 तक नित्यानंद स्वामी मुख्यमंत्री रहे. 30 अक्टूबर 2001 को बीजेपी नेता भगत कोश्यारी ने कुर्सी संभाली. लेकिन उनका सफर भी महज 122 दिन (1 मार्च 2002) में समाप्त हो जाता है. भगत सिंह कोश्यारी आजकल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.More Related News