तीरथ सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग: तैनाती से लेकर नियुक्ति तक में RSS की पसंद
ABP News
त्रिवेंद्र सरकार में देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की तगड़ी हनक थी. गणेश जोशी जैसे दिग्गज जो अब मंत्री है, सुनवाई नहीं होने का रोना त्रिवेंद्र के सामने रोते देखे गए, अमूमन तौर पर ज्यादातर नेताओ का यही हाल था.
देहरादून: सत्ता भी अनसुलझी पहेली है. कभी गुड़ से मीठी तो कभी नीम से भी कड़वी. उत्तराखंड में पिछले चार वर्षों का भी समय था जब आरएसएस के पदाधिकारी त्रिवेंद्र सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस करते थे, इस उपेक्षा को लेकर समय-समय पर उनका दर्द भी छलका. और आज का भी समय है जब मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग में संघ के पदाधिकारियों के दखल का स्पष्ट आभास हो रहा है. पिछली सरकार में हर तीन महीने पर होने वाली सरकार और संघ के बीच की समन्वय बैठक में संघ के लोगों को मुंह फुलाये बैठे देखा गया, लेकिन एक समय अब है जब संघ के बड़े ओहदेदार सप्ताह में दो बार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने न केवल सेफ हाउस जाते हैं बल्कि भोजन चाय पानी पर जी भरकर बातें हो रही है.More Related News