
तीरंदाजी विश्व कप में भारत को मिले चार गोल्ड मेडल, दीपिका का रहा जलवा
ABP News
अगले महीने होने वाले तोक्यो ओलंपिक से पहले भारत का इस वैश्विक प्रतियोगिता में यह बेहतरीन प्रदर्शन रहा. दीपिका की तीन गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका रही.
पेरिस: शानदार फार्म में चल रही अनुभवी रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी के अद्भुत प्रदर्शन से भारत ने रविवार को विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपनी झोली में डाले. इससे इस प्रतियोगिता में भारत के नाम चार स्वर्ण पदक रहे. शनिवार को अभिषेक वर्मा ने कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. अगले महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत का इस वैश्विक प्रतियोगिता में यह बेहतरीन प्रदर्शन रहा. दीपिका की तीन स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका रही. उन्होंने महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराकर एक दिन में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की.More Related News