![तीन विधायकों के साथ सिवान पहुंचे तेज प्रताप, घंटों बंद कमरे में बैठ कर बातें कीं; कहा- ओसामा हमारे साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/eef12e35c9abf1f1a0b751d705c87639_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तीन विधायकों के साथ सिवान पहुंचे तेज प्रताप, घंटों बंद कमरे में बैठ कर बातें कीं; कहा- ओसामा हमारे साथ
ABP News
सुबह करीब 10 बजे तेज प्रताप यादव मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, परसा विधायक छोटेलाल राय, जहानाबाद विधायक सुदय यादव और सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के साथ प्रतापपुर पहुंचे. करीब एख घंटे तक प्रतापपुर में बंद कमरे में ओसामा के साथ थे.
सिवानः पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही सिवान के प्रतापपुर में नेताओं का आना और ओसामा से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को इसी क्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव तीन विधायकों के साथ पहुंचकर ओसामा से घंटों बंद कमरे में बातचीत की. तेज प्रताप ने कहा कि दुख की घड़ी में शहाबुदीन परिवार के साथ हूं. पार्टी के नेता थे मो. शहाबुदीन जो वफादार रहे और ओसामा हमलोग के साथ हैं. ओसाम, तेज प्रताप और विधायकों ने एक साथ खाया खानाMore Related News