'तीन दिन से भी कम बचा COVID वैक्सीन स्टॉक', केंद्र को चिट्ठी लिखने वाला तेलंगाना बना छठा राज्य
NDTV India
तेलंगाना के अलावा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और झारखंड ने भी तेजी से घटते कोरोनोवायरस वैक्सीन स्टॉक के बारे में केंद्र को चेतावनी दी थी. कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी घातक लहर के रूप में रविवार को देशभर में 1.52 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ ही देश में चिकित्सा बुनियादी ढांचे और टीके की मांग जोर पकड़ रही है.
तेलंगाना (Telangana) भी उन राज्यों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के स्टॉक की कमी के बारे में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. तेलंगाना ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को लिखा है कि राज्य में वैक्सीन स्टॉक केवल तीन दिनों के लिए ही बचा है. शनिवार को भूषण को भेजे गए एक पत्र में, तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने अगले 15 दिनों के लिए टीकों की 30 लाख खुराक की मांग की है.More Related News