तीन तलाक पीड़ित और मुस्लिम प्रोफेशनल्स पर नजर... यूपी में अल्पसंख्यकों में पैठ बनाने को बीजेपी ने तैयार की खास योजना
AajTak
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग से जुड़ने के लिए पांच लाख नए मुस्लिम सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. ट्रिपल तलाक लाभार्थी महिलाओं के साथ-साथ प्रोफेशनल्स और धार्मिक नेता और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सदस्यता अभियान से जोड़ा जाएगा.
यूपी में अल्पसंख्यकों के बीच पैठ बनाने के लिए भाजपा ने मुस्लिम प्रोफेशनल्स और ट्रिपल तलाक पीड़ितों को जोड़ने के लिए खास योजना बनाई है. इससे पहले 2019 के लोकसभा और 2022 के विधानसभा चुनावों में मुस्लिम महिलाओं को फायदा मिला था, लेकिन 2024 में नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. इस बार भाजपा ने सदस्यता अभियान में मुस्लिमों, खास तौर पर ट्रिपल तलाक पीड़ितों और मुस्लिम प्रोफेशनल्स को खास तरीके से जोड़ने का फैसला किया है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग से जुड़ने के लिए पांच लाख नए मुस्लिम सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. ट्रिपल तलाक लाभार्थी महिलाओं के साथ-साथ प्रोफेशनल्स और धार्मिक नेता और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सदस्यता अभियान से जोड़ा जाएगा. विपक्ष ने हाल के चुनावों में झूठी कहानी गढ़ी है, लेकिन अल्पसंख्यकों का एक बड़ा वर्ग पीएम मोदी और उनके काम और नीतियों की ओर देखता है, जो हमारे विजन से जुड़ना चाहता है.
बता दें कि हर छह साल में आयोजित होने वाले भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान मौजूदा सदस्यता का नवीनीकरण किया जाता है और नए सदस्य बनाए जाते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अभियान का पहला सदस्य बनाया. इस क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राज्य में भी भाजपा सदस्यता अभियान-2024 की शुरुआत के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ली.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री मौर्य और पाठक को सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य में शुरू किए गए पार्टी के सदस्यता अभियान को 'रामकाज' (भगवान राम का काम) के रूप में लेने को कहा. आदित्यनाथ ने कहा कि यह अभियान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का एक बड़ा अवसर है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत हर पोलिंग बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाए जाने हैं. प्रदेश में इस समय करीब 1.62 लाख बूथ हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण में साधारण सदस्य बनाने का अभियान 2 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. अगले चरण में सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.