
तिहाड़ जेल से 3400 से ज्यादा कैदी गायब, कोरोना के दौरान दी गई थी परोल
NDTV India
तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन कैदियों की लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. दिल्ली पुलिस इनकी तलाश कर रही है.
दिल्ली की तिहाड़ जेल से 3400 से ज्यादा कैदी गायब हैं. कोरोना के दौरान 1184 अलग-अलग मामलों में दोषी कैदियों को इमरजेंसी परोल मिला था, जिनमें से 1072 कैदियों ने सरेंडर किया. जबकि 112 कैदियों ने सरेंडर नहीं किया. इसी तरह जेल में बंद 5556 विचाराधीन कैदियों को कोरोना के दौरान ज़मानत दी गयी, जिनमें से 2200 कैदी बेल का समय खत्म होने से पहले वापस आ गए जबकि करीब 3300 विचाराधीन कैदी अब तक नहीं लौटे हैं.More Related News