
तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में केस दर्ज, CBI करेगी जांच
ABP News
सीबीआई के मुताबिक तिहाड़ जेल में श्रीकांत रामास्वामी नाम का एक विचाराधीन कैदी बंद था. इस वार्ड में अन्य कैदी भी बंद थे. 14 मई 2021 को विचाराधीन कैदी श्रीकांत रामास्वामी की मौत हो गई थी.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केंद्रीय कारागार तिहाड़ नंबर दो में एक विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उक्त विचाराधीन कैदी की उसके साथियों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अब सीबीआई इस बात की जांच भी करेगी की इस मामले में जेल कर्मियों की लापरवाही भी तो नहीं है. सीबीआई के मुताबिक तिहाड़ जेल की जेल नंबर दो के अंतर्गत बैरक संख्या 4 वार्ड संख्या 2 में श्रीकांत रामास्वामी नाम का एक विचाराधीन कैदी बंद था. इस वार्ड में अन्य कैदी भी बंद थे. 14 मई 2021 को विचाराधीन कैदी श्रीकांत रामास्वामी की रहस्यमयी स्थितियों में मौत हो गई थी. आरंभिक जांच के दौरान पता चला था कि उसे उसके साथ बंद चार कैदियों ने किसी विवाद को लेकर पीटा था. गंभीर रूप से घायल श्रीकांत रामास्वामी को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इस पिटाई के दौरान गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हो गई थी.More Related News