
तिरंगे को भगवा ध्वज से बदला जा सकता हैः आरएसएस नेता
The Wire
कर्नाटक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेता कल्लडका प्रभाकर भट्ट ने मेंगलुरु के बाहरी इलाके कुट्टर में विश्व हिंदू परिषद की कर्णिका कोरगज्जा धर्मस्थल द्वारा हिंदू एकता के लिए आयोजित विशाल पदयात्रा के दौरान कहा कि अगर हिंदू समाज एक साथ आता है तो ऐसा हो सकता है.
बेंगलुरूः कर्नाटक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता कल्लडका प्रभाकर भट्ट का कहना है कि अगर हिंदू एकजुट हो जाए तो भगवा ध्वज देश का राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है.
उन्होंने कहा कि एक दिन भगवा ध्वज हमारा राष्ट्रीय ध्वज हो सकता है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भट्ट ने मेंगलुरु के बाहरी इलाके कुट्टर में विश्व हिंदू परिषद की कर्णिका कोरगज्जा धर्मस्थल द्वारा आयोजित हिंदू एकता के लिए विशाल पदयात्रा के दौरान कहा कि अगर हिंदू समाज एक साथ आता है तो ऐसा हो सकता है.
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा तिरंगे झंडे से पहले कौन-सा झंडा था. इससे पहले ब्रिटिश झंडा था. हमारे देश का झंडा एक हरा तारा और चांद हुआ करता था. अगर राष्ट्रध्वज को बदलने के लिए संसद और राज्यसभा के अधिकांश सदस्य मतदान करते हैं तो ध्वज को बदला जा सकता है.’