‘तिनका तिनका फाउंडेशन’ का अहम कदम, जेल संबंधी विषयों पर शोध के लिए बनाया विशेष रिसर्च सेल
NDTV India
जेलों में सुधारों के लिए काम करने वाला एक संगठन जेल संबंधी विषयों पर शोध करेगा. फिलहाल यह शोध कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंदियों की संचार की जररूतों और उसके असर पर केंद्रित रहेगा. ‘तिनका तिनका फाउंडेशन’ ने जेल संबंधी विषयों पर शोध के लिए एक विशिष्ट ‘रिसर्च सेल’ की स्थापना की मंगलवार को घोषणा की.
जेलों में सुधारों के लिए काम करने वाला एक संगठन जेल संबंधी विषयों पर शोध करेगा. फिलहाल यह शोध कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंदियों की संचार की जररूतों और उसके असर पर केंद्रित रहेगा. ‘तिनका तिनका फाउंडेशन' ने जेल संबंधी विषयों पर शोध के लिए एक विशिष्ट ‘रिसर्च सेल' की स्थापना की मंगलवार को घोषणा की. फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, “'तिनका प्रिजन रिसर्च सेल' का मकसद बंदियों, जेल स्टाफ और शोधार्थियों को जेल से जुड़े शोध के लिए प्रोत्साहित करना, जेलों में संवाद की जरूरतों को पूरा करने में मदद करना, जेलों की उत्कृष्ट पद्धतियों को चिह्नित करना, जेल के साहित्य को सहेजना, जेल से जुड़े शोध कार्यों को प्रकाशित करवाना और जेल के पुस्तकालय को समृद्ध करना है.”More Related News