
तिगुनी बिजली उत्पादन के लिए तिब्बत में बड़ा डैम बनाने का 'चीनी प्लान', भारत के लिए बड़ा खतरा
NDTV India
तिब्बत के मेडोग काउंटी में प्रस्तावित यह परियोजना मध्य चीन में यांग्त्ज़ी नदी पर बने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग थ्री जॉर्जेज डैम को बौना कर सकता है और हर साल 300 बिलियन किलोवाट बिजली का उत्पादन करने में सक्षम हो सकता है. इस मेगा प्रोजेक्ट का उल्लेख चीन की रणनीतिक 14वीं पंचवर्षीय योजना में किया गया है.
पड़ोसी देश चीन (China) तिब्बत में एक मेगा डैम बनाने की योजना बना रहा है, जो बिजली उत्पादन को तिगुनी कर सकता है. दुनिया का सबसे बड़ा पावर स्टेशन - थ्री जॉर्जेज की क्षमता बढ़ाने वाले चीन के इस मेगा प्रोजेक्ट ने पर्यावरणविदों और पड़ोसी भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.More Related News