ताशकंद कनेक्टिविटी सम्मेलन: जयशंकर ने कहा- कोई भी गंभीर संपर्क पहल एकतरफा नहीं हो सकती
ABP News
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताशकंद सम्मेलन में कहा कि संपर्क निर्माण में विश्वास आवश्यक है. यह एकतरफा नहीं हो सकता.
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ताशकंद में एक क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि संपर्क निर्माण में विश्वास आवश्यक है. यह एकतरफा नहीं हो सकता और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान अंतरराष्ट्रीय संबंधों में इसके मूलभूत सिद्धांत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संपर्क प्रयास आर्थिक व्यवहार्यता एवं वित्तीय दायित्व पर आधारित होने चाहिए तथा इनसे कर्ज का भार उत्पन्न नहीं होना चाहिए. जयशंकर की इस टिप्पणी को परोक्ष रूप से चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) के संदर्भ में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी गंभीर संपर्क पहल एकतरफा नहीं हो सकती तथा वास्तविक मुद्दे ‘‘मनोवृत्ति के हैं, न कि विवाद के.’’More Related News