![तालिबान 31 अगस्त के बाद भी अफगानों को अफगानिस्तान छोड़ने देगा, जर्मनी के राजदूत ने कहा](https://c.ndtvimg.com/2021-08/19e5mgoo_afghanistan-crisis_625x300_25_August_21.jpg)
तालिबान 31 अगस्त के बाद भी अफगानों को अफगानिस्तान छोड़ने देगा, जर्मनी के राजदूत ने कहा
NDTV India
जर्मनी के राजदूत ने कहा कि उन्होंने तालिबान के उप प्रमुख वार्ताकार शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई से मुलाकात की, जिन्होंने आश्वासन दिया कि कानूनी दस्तावेजों के साथ अफगानों को 31 अगस्त के बाद कॉमर्शियल फ्लाइट्स पर यात्रा करने का अवसर मिलता रहेगा.
जर्मनी (Germany) ने बुधवार को कहा कि उसे तालिबान (Taliban) के एक वार्ताकार से आश्वासन मिला है कि 31 अगस्त को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की वापसी की समय सीमा के बाद भी सही दस्तावेज रखने वाले अफगानों को अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने की अनुमति दी जाएगी. जर्मनी के राजदूत मार्कस पोतजेल ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने तालिबान के उप प्रमुख वार्ताकार शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई से मुलाकात की, जिन्होंने "मुझे आश्वासन दिया कि कानूनी दस्तावेजों के साथ अफगानों को 31 अगस्त के बाद कॉमर्शियल फ्लाइट्स पर यात्रा करने का अवसर मिलता रहेगा".More Related News