
तालिबान से मिली भारत को धमकी का बताकर वायरल हो रहा है 2 साल पुराना वीडियो
The Quint
afghanistan threaten india video।तालिबान से आई भारत को धमकी का बता वायरल हो रहा 2 साल पुराना वीडियो. अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है।2 year old video shared with claim taliban threaten india।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भारत को धमकी देता दिख रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो तालिबान का है और अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान (Taliban) ने भारत को भी धमकी दी है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा ये वीडियो 2 साल पुराना है. इसका अफगानिस्तान की हालिया स्थिति से कोई संबंध नहीं है. दावावायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - लो भाई धमकी भी आ गई तालिबान सेपोस्ट का अर्काइव यहां देखेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरADVERTISEMENTवीडियो फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ वायरल है सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकयही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया?वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें PAKISTAN TIMES OFFICIAL नाम के फेसबुक पेज पर 2019 में अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो हाल का नहीं कम से कम 2 साल पुराना है. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकADVERTISEMENTवीडियो में दिए गए उर्दू के कैप्शन को फेसबुक पर सर्च करने से हमें 2019 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में यही वीडियो मिला. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. 2019 की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है. कोई हालिया मीडिया रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने भारत को कोई धमकी दी है. ADVERTISEMENTअफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद 17 अगस्त को तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी तालिबान ने भारत या किसी देश को लेकर कोई चेतावनी या धमकी जैसा कुछ नहीं कहा. ADVERTISEMENT14 अगस्त, 2021 को न्यूज एजेंसी ANI ने एक ऑडियो जारी किया. ये ऑडियो ANI के पत्रकार और तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहेल के बीच हुई बातचीत का है. पत्रकार ने जब तालिबान के भारत को लेकर रुख के बारे में सुहेल से सवाल किया, तो सुहेल ने जवाब में कहा कि अफगानिस्तान में स्थित भारत या किसी भी अन्य देश के दूतावास को तालिबान से कोई खतरा नहीं है. ADVERTISEMENTइंडिया टुडे से हुए इंटरव्यू में भी तालिबान प्रवक्ता मोहम्मद सुहेल ने कहा ताल...More Related News