
तालिबान से कुछ कहना और कुछ पूछना चाहती हैं ये पाँच अफ़गान औरतें
BBC
बीबीसी ने अफ़गानिस्तान की पाँच जानी-मानी महिलाओं से बात की और तालिबान के बारे में उनकी राय, डर और सवालों के बारे में पूछा. पढ़िए, वो क्या कह रही हैं.
20 साल पहले अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर तालिबान ने जब पहली बार राज किया तब महिलाओं के प्रति उनकी क्रूरता जैसे कि सिर काट देना, पत्थर से मार-मारकर हत्या और बुर्का पहनने के लिए मजबूर करना उनकी पहचान रही. जब ये चरमपंथी सत्ता से बेदख़ल किए गए, उसके बाद से अफ़ग़ान महिलाओं ने बहुत तरक्की की है- वो मंत्री, मेयर, जज और पुलिस अधिकारी जैसे पदों तक जा पहुंचीं. लेकिन तालिबान की वापसी से महिलाओं के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. ये कहना है बीबीसी से बात करने वालीं उन पांच जानी-मानी महिलाओं का जिन्होंने हमसे अपना डर साझा किया.More Related News