तालिबान सरकार में आपसी फूट: राष्ट्रपति भवन में डिप्टी पीएम मुल्ला बरादर को मारे गए लात घूंसे, हक्कानी गुट का वर्चस्व बढ़ा
ABP News
वो बरादर जिसके बारे कहा जा रहा था कि तालिबान सरकार की कमान उसके हाथ में दी जाएगी. वो बरादर जिसे अंतरिम सरकार में डिप्टी पीएम बनाया गया. उस बरादर पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के अंदर घूंसे बरसाए गए
काबुल: मुल्ला अब्दुल गनी बरादर उन लोगों में से एक है जिन्होंने तालिबान का गठन किया था. वो बरादर जो तालिबान की हर अहम लड़ाई का हिस्सा रहा, उसपर काबुल में राष्ट्रपति भवन में बरसाए गए लात-घूंसे. खबर है कि तालिबान की सरकार में हक्कानी गुट का वर्चस्व इस कदर बढ़ गया है कि उसी के एक कमांडर ने बरादर पर लात घूंसे बरसा दिए.
आपको याद होगा कि पिछले हफ्ते बरादर की मौत तक की खबर आयी थी लेकिन बाद में बरादर ने वीडियो जारी करके उन खबरों का खंडन कर दिया था. लेकिन अब अमेरिकन मीडिया में ये खबर सुर्खियों में है कि काबुल में राष्ट्रपति भवन में बरादर के साथ मारपीट भी हुई और गोलियां भी चलीं.