तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ने की पाकिस्तान के राजदूत संग मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
AajTak
तालिबान की अंतरिम सरकार में विदेश मंत्री मौल्वी आमिर खान मोतक्की ने काबुल में अपने दफ्तर में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान से मंगलवार को मुलाकात की है.
अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार बनाने के बाद तालिबान के मंत्रियों ने बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया है. सत्ता से दूर रहने के दौरान पाकिस्तान ने तालिबान की सबसे अधिक मदद की थी, उसी देश के अधिकारियों से तालिबान की अब सबसे ज्यादा मुलाकातें हो रही हैं. कभी पाकिस्तानी की खुफिया जांच एजेंसी आईएसआई के चीफ हमीद काबुल का दौरा करते हैं तो कभी पाकिस्तान के राजदूत तालिबानी मंत्री के एक बुलावे पर मिलने चले जाते हैं.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.