तालिबान वाले अफ़ग़ानिस्तान में क्या कुछ छोड़कर जा रहे हैं लोग?
BBC
ये लोग सिर्फ अपना मुल्क नहीं छोड़ रहे हैं, अपनी ज़िंदगियां पीछे छोड़ रहे हैं. पढ़ी लिखी युवा पीढ़ी उस ज़िंदगी और सपनों को पीछे छोड़कर जा रही है जो उन्होंने पिछले 20 साल में संजोए थे.
जैसे ही आप काबुल के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कदम रखते हैं, यहां का माहौल आपको हिलाकर रख देता है. एक तरह का डर, बहदवासी, बेबसी और बस किसी तरह यहां से निकल जाने की कोशिश. ये सब कुछ इस दौर का अंधकार बयां करता है. हर दिशा में आसमानी रंग के विशाल सैन्य विमान खड़े दिखते हैं जो अमेरिका समेत कई अन्य देशों से लोगों को ले जाने के लिए आए हैं. आसमान में लगातार सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ रहे हैं. और विमानों की ओर जा रहे अफ़ग़ान लोगों की लंबी पंक्तियां दिखती है. एक पल को ऐसा लगता है कि जैसे ये कहीं ख़त्म ही न हो रही हों. उन्हें कहा गया कि अपने मुल्क, जिस पर अब तालिबान ने कब्जा कर लिया है, छोड़ते हुए तन पर पहने कपड़ों के सिवा वे एक ब्रीफ़केस ला सकते हैं.More Related News